दोस्तों भारत में साल 2017 में रिलायंस द्वारा लांच किये गए जिओ फ़ोन में आपको तरह-तरह के फीचर्स प्रोवाइड किये गए थे। जिसमें आपको कैमरा, वाईफाई, लाइव टेलीविज़न से लेकर एफएम रेडियो, 4G कनेक्टिविटी, रैम और रोम आदि जैसे फीचर्स देखने को मिले थे। जो कि ₹1500 के बजट फ़ोन में शायद नहीं मिलते। समय के साथ-साथ कम्पनी द्वारा इसमें कईं अपडेट भी लाये गए जिसमें आपको हॉटस्टार, व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग एप्प का लुत्फ उठाने का मौका दिया गया। लेकिन इसमें अभी तक आपको कोई भी फ़ोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग से संबंधित अपडेट देखने को नहीं मिला होगा। साफ शब्दों में आपको उसमें किसी भी प्रकार की वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन नहीं दी गयी है। ऐसे में यदि आपको वीडियो बनाना हो तो आप क्या करेंगे? खासकर तब, जब आपके पास फोटोज़ उपलब्ध हो लेकिन कोई एडिटिंग सॉफ्टवेयर न हो।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप किस तरीके से अपने जियोफोन की मदद से फोटोज़ को एक वीडियो में बदल सकते हैं।
शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि यह केवल एक तरीका है जिससे आप अपने फोटो को सेलेक्ट करके वीडियो में परिवर्तित कर सकते हैं, लेकिन आप इस बात को भी ध्यान रखिएगा की यह तरीका लगभग काम करता है। चलिए शुरू करते हैं।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप किस तरीके से अपने जियोफोन की मदद से फोटोज़ को एक वीडियो में बदल सकते हैं।
शुरू करने से पहले मैं आपको बता दूं कि यह केवल एक तरीका है जिससे आप अपने फोटो को सेलेक्ट करके वीडियो में परिवर्तित कर सकते हैं, लेकिन आप इस बात को भी ध्यान रखिएगा की यह तरीका लगभग काम करता है। चलिए शुरू करते हैं।
Jiophone में फ़ोटो से वीडियो कैसे बनाये
सबसे पहले आप कन्फर्म कर लें कि आपका इंटरनेट कनेक्शन ठीक से काम कर रहा है या नहीं। उसके बाद अपने इंटरनेट कनेक्शन को ऑन कर दीजिए।
- उसके बाद अपने वेब ब्राउज़र को ओपन कीजिये।
- https://imagetovideo.com/ पर जाईये।
- वहां पर "Upload Your Images" वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
- ये सीधे आपको अपनी गैलरी में लेकर चल जाएगा जिसमें से आपको फ़ोटो को चुनना है।
- फोटोज को चुनने के बाद नीचे दिए गए एरो पर टैप करें।
- टैप करने के बाद आपको अपने वीडियो के लिए म्यूजिक चुनने का ऑप्शन दिया जाएगा, उसपर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अपने वीडियो के लिए Logo चुनना होगा।
- उसके बाद आपको "Create The Video Now" पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद एक छोटी सी प्रोसेस के बाद आपका वीडियो तैयार हो जायेगा।
- उसके बाद "Download The Video" पर क्लिक करें।
- बस इतना करते ही वो वीडियो आपके गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।
यदि आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स समझ न आये तो उसे आसानी से समझने के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें। मैं उनका जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।
Image©IndiaTodayGroup
usme koi frame ke iffect lagakar video bnane wala website ke name bataiye plz
ردحذفjio phone se paise kamaye app bana kar
حذف
ردحذفभाई एक से जादा फोटो कैसे सेट करे
nice article sir keep sharing
ردحذفyoutube shorts video ke bare mein jane
Thank You Bhai. Very Helpful Article
ردحذف(65) Business Ideas In Hindi (2021) | कम लागत वाले बिज़नेस आईडिया
Thanks For Sharing This usefull Imformation
ردحذفCaptcha Fill Karke Paise Kaise Kamaye
thank You sir Video बनाने के बारे में जानकारी देने के लिए
ردحذفऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
Very good
ردحذفOooo
ردحذفإرسال تعليق