भारत सरकार द्वारा चीन के 59 ऐप्प को हाल ही में बैन कर दिया गया है, जिसमें से सबसे चर्चित ऐप्प TikTok को भी बैन होना पड़ा। उसके बाद लोग इसके विकल्प की तलाश में है, जो उन्हें TikTok की तरह ही Videos बनाने, देखने और शेयर करने का मौका दे। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही एक ऐप्प के बारे में बताने वाले हैं जो आपको TikTok की तरह सारे फ़ीचर्स देगा। इस ऐप्प का नाम है Instagram Reels Apk। इस ऐप्प को लोग Reels Apk के नाम से भी जानते हैं।

Instagram Reels Apk Download

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Instagram Reals क्या है? आप इसमें वीडियो कैसे बना सकते हैं? साथ ही यह भी जानेंगे कि इसे कैसे इस्तेमाल करें। इसके अलावा हम आपको इसका डायरेक्ट डाउनलोड लिंक भी साझा करेंगे जिससे आप एक क्लिक में इसे डाउनलोड करके अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं।

Instagram Reels क्या है?

Reels एक नया फीचर है जो Instagram में हाल ही में जोड़ा गया है। यह फीचर इंस्टाग्राम के नए अपडेट में देखने को मिल जायेगा। Instagram Reels की मदद से आप Short Video को क्रिएट कर सकते हैं साथ ही उसे एडिट कर के पब्लिश भी कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो उसे अपने दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते हैं।

Instagram Reels कैसे काम करता है?

Instagram Reels पूरी तरह से TikTok के प्रिंसिपल पर काम करता है। जैसे TikTok में वीडियो बनाये जाते थे और शेयर किए जाते थे, ठीक उसी तरह इंस्टाग्राम रील्स भी शॉर्ट वीडियो बनाने में आपकी मदद करता है और आपको उसे वायरल करने का अवसर देता है।

Instagram Reels के फ़ीचर्स

Instagram Reels में कईं रोमांचक विशेषताएं हैं, जिन्हें हमने नीचे संक्षेप में बताया है: -

  1. Instagram Reels में 60 सेकण्ड्स तक कि वीडियो बनाई जा सकती है।
  2. इसमें आपको आपको कईं रोमांचक कैमरा फिल्टर्स मिल जाते हैं, जिससे आप अपने वीडियो को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
  3. इसमें आपको किसी भी प्रकार का कोई Registration या Subscription की आवश्यकता नहीं होती।
  4. इसके टूल्स और फीचर पूरी तरह से मुफ्त है इसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है।
  5. आप रोजाना वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
  6. इसका यूजर इंटरफ़ेस साधारण और साफ - सुथरा है जिससे इसे नेविगेट करना आसान हो जाता है।
  7. इसमें आपको मुफ्त में एकाउंट बनाने की सर्विस दी जाती है।

Instagram Reels की जानकारी

Instagram Reels Apk

App Name
Bellara VIP Mod Apk
Size
84.39MB
Version
v1.0
Supported On
Android 4.1+
Offered By
Bellara VIP
Last Updated On
8 July 2020


Instagram Reels कैसे डाउनलोड करें?

Instagram Reels डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए निर्देशों को फॉलो करें:
  • Instagram Reels को डाउनलोड करने के लिए अपने Instagram ऐप्प को अपडेट करें।
  • अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने Google Play Store पर जाएं।
  • उसके बाद Search में टाइप कीजिये "Instagram" और एंटर पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल स्क्रीन पर इंस्टाग्राम ऐप्प आ जायेगा, उस पर टैप करें।
  • अब "Update" पर टैप करें और अपडेट होने तक प्रतीक्षा करें।
  • अब आप Instagram ऐप्प को ओपन करें और Instagram Reels टूल का इस्तेमाल करें।

Download Instagram Reels Apk 2020

यदि आपके पास Google Play एकाउंट नहीं है, या गूगल प्ले स्टोर नहीं है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Instagram Reels ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।


  • Download बटन पर क्लिक करते ही आपकी Apk फ़ाइल डाउनलोड होने लग जायेगी।
  • डाउनलोड होने के बाद आप उसे अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल कर कसते हैं।
बता दें कि इस Download लिंक से डाउनलोड हाने वाली Apk फ़ाइल को हमारे या हमारी वेबसाइट द्वारा होस्ट नहीं किया जा रहा है। यह डाउनलोड लिंक हमने इंटरनेट सोर्स स्व कलेक्ट की है।

Instagram Reels में एकाउंट कैसे बनाये?

Instagram Reels में एकाउंट बनाने के लिए आपको Instagram प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी जिससे आप Instagram Reels का इस्तेमाल कर पाएंगे। एकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. ऐप स्टोर (iPhone) या Google Play Store (Android) से इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करें।
  2. एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद, उसे ओपन करें।
  3. ईमेल या फ़ोन नंबर (Android) के साथ "SignUp" पर टैप करें या नया खाता (iPhone) बनाएं, फिर अपना ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें (जिसके लिए एक पुष्टिकरण कोड की आवश्यकता होगी) और "Next" पर टैप करें।
  4. यदि आप अपने ईमेल या फोन नंबर के साथ पंजीकरण करते हैं, तो एक उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाएं, अपनी प्रोफ़ाइल जानकारी भरें और फिर "Next" पर टैप करें।  यदि आप फेसबुक के साथ पंजीकरण करते हैं, तो वर्तमान में लॉग आउट होने पर आपको अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यदि आप Computer यूजर हैं तो आपके नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, हमने इसमें एक उचित ट्यूटोरियल पेज तो लिंक किया है: - Create an Instagram account from a Computer

Instagram Reels को Android डिवाइस में कैसे इनस्टॉल करें?

यदि आप Instagram Reels ऐप्प को अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इनस्टॉल करना चाहते हैं तो इस बात की पुष्टि कर लें कि आपके डिवाइस में "Unkown Source" चालू है या नहीं।

Oreo Tv के लिए Unknown Source

"Unknown Source" को चालू करने के लिए सबसे पहले:
सेटिंग में जाये >> सुरक्षा पर क्लिक करें >> Unkown Sources >> टॉगल पर टैप करें

अब नीचे दिये गए दिशानिर्देशों का ध्यानपूर्वक अनुसरण करें:
  1. Reels की Apk फ़ाइल को हमारे द्वारा दिये गए लिंक की मदद से डाउनलोड करें।
  2. उसके बाद डिवाइस के डाउनलोड मैनेजर में जाएं।
  3. Instagram Reels Apk फ़ाइल पर क्लिक करें।
  4. "Install" बटन पर टैप करें जो दाईं ओर नीचे स्थित है।
  5. ऐप्प के इंस्टॉल होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
  6. ऐप्प को इंस्टॉल होने तक प्रतीक्षा करें।
  7. Installation प्रक्रिया को समाप्त करने के लिए Open या Done पर क्लिक करें।
बस इतना करते ही आप अपने ऐप्प को सफलतापूर्वक इनस्टॉल कर चुके हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQ

क्या Instagram Reels और Instagram एक ही ऐप्प है?

जी हाँ, Reels एक नया फीचर है जो Instagram में जोड़ा गया है। इस नाते यह दोनों एक ही ऐप्प हुए।

क्या Instagram Reels को IOS में इनस्टॉल कर सकते हैं?

जी हां, Instagram Reels को IOS में इनस्टॉल किया जा सकता है। इसके लिए आपको इसका IOS वर्शन डाउनलोड करना होगा।

क्या Instagram Reels मुफ्त है?

यह पूरी तरह से मुफ्त Instagram फीचर है, इसके लिए आपको कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है।

Reels में कितनी लंबी वीडियो बनाई जा सकती है?

Reels में आप 30 सेकंड से 1 मिनट लंबी वीडियो वीडियो बन सकती है।

Instagram Reels कितने एंड्राइड डिवाइस को support करता है?

Instagram Reels सभी एंड्राइड डिवाइस को support करता है।

क्या Instagram Reels सुरक्षित ऐप्प है?

बिल्कुल, Instagram Reels पूरी तरह से सुरक्षित ऐप्प है, इसमे आपको किसी भी प्रकार का कोई मैलवेयर या वायरस देखने को नहीं मिलेंगे।

Conclusion

Instagram Reels एक शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप्प है जिसे Tiktok की विकल्प के रूप में इंस्टाग्राम ने पेश किया है। आप इसे डाउनलोड करके इसका आनंद ले सकते हैं। ध्यान रहे कि यह आर्टिकल केवल शिक्षा के उद्देश्य से पब्लिश किया गया है। इस ऐप्प का हमसे या हमारी वेबसाइट से कोई संबंध नहीं है। इसे डाउनलोड करना आपकी पसंद पर निर्भर करता है। इसमें दिए गए डाउनलोड लिंक के मालिक हम नहीं है। अतः हमने इसे इंटरनेट सोर्स से कलेक्ट किया है। हम किसी भी प्रकार के नियमों का उल्लंघन नहीं करते हैं। धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post